जूना बिलासपुर में शीघ्र बनेगी सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी

बिलासपुर । बच्चों और बुजुर्गों के लिए सर्व सुविधायुक्त तीन सौ सीटर लाईब्रेरी जूना बिलासपुर स्थित जवाली पुल के पास जिला पशु चिकित्सालय के पीछे की रिक्त जमीन पर बनाई जाएगी। यहां कैफे की भी सुविधा होगी। साथ ही एक बड़ा गार्डन होगा। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मैनेजर एमपी साहू ने दैनिक छत्तीसगढ़ वाच को बताया कि लाइब्रेरी बिल्डिंग के निर्माण के लिए टेंडर प्रोसेस जारी है, और वर्क आर्डर शीघ्र जारी होगा। निर्माण अवधि चार महीने निर्धारित की गई है। इसके लिए एसईसीएल के सीएसआर मद से 5.87 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

पढ़ाई के लिए बच्चों को मिलेगी प्रेरणा
उक्त प्रस्तावित लाइब्रेरी का स्थल शहर के बीचों बीच होने से इस लाइब्रेरी का उपयोग सभी क्षेत्र के बुजुर्ग और बच्चे कर सकेंगे। लाइब्रेरी छोटे बच्चों की सुविधा को ध्यान में रख कर कुछ इस तरह डिजाइन की गई है कि वहां बच्चों को पढ़ाई और अन्य चीजों के लिए प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा स्पोट्र्स मटेरियल भी लाइब्रेरी में होगी। पार्किंग की व्यवस्था लाइब्रेरी निर्माण के साथ ही जिला पशु औषधालय का उन्नयन भी किया जाएगा। अभी पशु औषधालय में बेहतर सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। इसे बेहतर बनाया जाएगा। डाक्टरों के बैठने और इलाज के लिए कैबिन समेत इलेक्ट्रिफिकेशन, पानी की सुविधा व अन्य आवश्यक कार्य कराए जाएंगे।

भवन में होगी कई सुविधाएं
लाइब्रेरी छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रख कर तैयार की जा रही है। लाइब्रेरी में बुजुर्गों के लिए पुस्तकें, न्यूज पेपर, काफी टेबल, बुक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बच्चों के लिए भी पुस्तक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। लाइब्रेरी की बिल्डिंग दो मंजिला होगी। ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर में बैठने के लिए कुर्सी टेबल, एसी, बाथरूम समेत सभी अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। लाइब्रेरी बिल्डिंग में ट्रेन हार्वेस्टिंग और फायर फायटिंग सिस्टम भी इंस्टाल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *