CM शपथ से पहले महाराष्ट्र में सियासी हलचल, शिंदे ने अस्पताल से बाहर आकर क्या कहा….?

ठाणे। महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर 10 दिन बाद भी सस्पेंस बरकरार है। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे मंगलवार को अस्पताल में भर्ती हुए। उपचार के बाद जब वह अस्पताल से बाहर आए तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मुझे काफी तेज बुखार और कमजोरी हो गई है। मैं चेकअप के लिए अस्पताल आया था, अब मैं ठीक हूं। डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है।

शपथ ग्रहण में शामिल होने पर संशय
सीएम शिंदे का इलाज जुपिटर अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम कर रही है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। शिवसेना सूत्रों के अनुसार, उनके डेंगू और मलेरिया के टेस्ट निगेटिव आए हैं। बीपी के कारण वे कमजोर महसूस कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब होने से गुरुवार के शपथ ग्रहण समारोह में उनके शामिल होने पर संशय बरकरार है।

एकनाथ शिंदे की सभी बैठकें रद
सीएम शिंदे उपमुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं, यह अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि उन्होंने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। यह भी पता नहीं चल पाया है कि सीएम शिंदे की अनुपस्थिति में शिवसेना के अन्य विधायक शपथ लेंगे या नहीं। अपनी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, मुख्यमंत्री शिंदे ने सरकार गठन के संबंध में पार्टी नेताओं और विधायकों के साथ विचार-विमर्श सहित अपनी सभी बैठकें रद कर दी हैं।

आज दिन में मंत्रिमंडल पर होनी थी चर्चा
बता दें आज सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मंत्रालयों के आवंटन पर आम सहमति बनाने के लिए दिन में बैठक होनी थी, उसे भी रद कर दिया गया है। शिंदे से मिलने के लिए महेंद्र थोरवे और भरत गोगावाले समेत शिवसेना के कई नेता पहुंचे, लेकिन उनकी बीमारी के कारण वे उनके बेटे और पार्टी सांसद श्रीकांत शिंदे से मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

दिल्ली से आने के बाद बिगड़ी तबीयत
शिवसेना मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा कि शिंदे की हालत ठीक नहीं है। उन्हें गले में संक्रमण और बुखार है। पिछले हफ्ते दिल्ली जाने के बाद से मैं उनके साथ हूं। डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से उन्होंने ढाई साल तक लगातार काम किया है। शरीर पर इतना दबाव डालने के बाद स्वास्थ्य का बिगड़ना स्वाभाविक है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *