“Bigg Boss 18 में सब पर भारी पड़ेगा ये वाइल्ड कार्ड, Vivian Dsena हो सकते हैं इंप्रेस”

बिग बॉस सीजन 18 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, घरवालों के चेहरे से नकाब उतर रहे हैं। ईशा सिंह को शिल्पा शिरोड़कर ने करणवीर मेहरा को दोबारा धोखा देकर टाइम गॉड बनाया था। हालांकि, जब नॉमिनेशन की बारी आई, तो ईशा ने शिल्पा की ही पीठ पर खंजर घोंप दिया। पिछले सीजंस के मुताबिक, सलमान खान के इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की तादाद भी ज्यादा रही। 

पहले जहां स्प्लिट्सविला के दुश्मन दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathi) और कशिश कपूर शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए, वहीं उनके बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा ने ग्लैमर क तड़का लगाया। अगर आप सोच रहे हैं कि वाइल्ड कार्ड एंट्री का सिलसिला थम गया है, तो ऐसा नहीं है, क्योंकि अब मेकर्स ऐसी हसीना को अपने शो का हिस्सा बनाने की सोच रहे हैं, जो सभी पुरानी लड़कियों के होश उड़ा देगी। 

बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आएगी ये हसीना 

बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के आने से शो की टीआरपी में काफी उछाल देखने को मिला है, ऐसे में मेकर्स भी मौके पर चौका मारने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अदिति मिस्त्री के शो से एलिमिनेट होते ही मेकर्स एक नई वाइल्ड कार्ड को लाने की तैयारी में हैं। वह एंट्री कोई और नहीं, बल्कि फैबुलस वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स की शालिनी पासी होने वाली हैं। 

विवियन डीसेना को क्यों अच्छी लग सकती हैं शालिनी पासी? 

शालिनी इस शो का हिस्सा बन रही हैं या फिर नहीं, इसको लेकर उनकी तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई हैं। अगर शालिनी पासी सलमान खान के इस कंट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बनती हैं, तो शो में भले ही वह किसी और को पसंद आए न आए, लेकिन बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को जरूर पसंद आएंगी। 

मधुबाला' एक्टर की तरह शालिनी पासी भी अपनी एक-एक चीज क्लीन रखना पसंद करती हैं। उन्हें अपने चीजें ही साफ रखना नहीं पसंद, बल्कि वह इस मामले में विवियन डीसेना से भी चार कदम आगे हैं। आपको बता दें कि शालिनी पासी धर्माटिक के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए शो 'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आईं थीं। शो के बाद उन्हें गूगल पर काफी सर्च किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *