“MS Dhoni ने पहाड़ों के बीच लगाए ठुमके, IPL 2025 से पहले दिखा थाला का मजेदार डांस”

MS Dhoni Dance IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. धोनी के रिटेन होने के साथ ही साफ हो गया कि वह इस बार भी आईपीएल में जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे. लेकिन आईपीएल 2025 से पहले पहाड़ों के बीच थाला के डांस का जलवा देखने को मिला.

वायरल वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि माही पहाड़ी गानों पर वहां मौजूद लोगों के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले शायद ही थाला कभी इस अंदाज में नजर आए हों. यह वाकई उनका अनोखा अंदाज है.

पिछले सीजन में छोड़ दी थी चेन्नई की कमान

बता दें कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में ही धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से दूर हो गए थे. धोनी के बाद रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई थी. धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखाई दिए थे. 

अब इस बार यानी आईपीएल 2025 में धोनी चेन्नई के लिए अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. अनकैप्ड उन खिलाड़ियों को कहा जाता है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि धोनी कैसे अनकैप्ड प्लेयर बन गए? तो आपका बतात चलें कि आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने एक नियम लागू किया कि ऐसे सभी खिलाड़ी को अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा, जिसने पिछले 5 सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो. धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला 2019 में खेला था. 

एमएस धोनी का आईपीएल करियर 

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 264 मुकाबले खेल लिए हैं. इस दौरान उन्होंने दो टीमों (चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स) के लिए खेला है. माही ने आईपीएल की 229 पारियों में बैटिंग करते हुए 39.12 की औसत और 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 84* रनों का रहा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *