बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका, इन 930 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़: कबीरधाम जिले के युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह प्लेसमेंट कैंप 2 और 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।

2 दिसंबर 2024 को क्वेस क्रॉप लिमिटेड रायपुर द्वारा असेंबली ऑपरेटर, प्रोडक्शन ट्रेनी और विजुअल इंस्पेक्शन के 900 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा, आयु सीमा 18-28 वर्ष, कार्य क्षेत्र अहमदाबाद, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई निर्धारित है। वहीं, 3 दिसंबर को देवांगन एजेंसी कवर्धा द्वारा संपूर्ण कबीरधाम जिले में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 30 पदों पर भर्ती की जानी है।

प्लेसमेंट कैंप पूर्णतः निःशुल्क

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैंप पूर्णतः निःशुल्क है। यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र की संस्थाओं में कार्य के लिए की जाती है और जिला रोजगार कार्यालय नियोक्ता (निजी संस्था) और आवेदक के बीच एक मंच प्रदान करता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोक्ता द्वारा ही की जानी है, अतः पद, संगठन, कार्य, वेतन एवं अन्य विवरण की विस्तृत जानकारी नियोक्ता अथवा कैम्प में उपस्थित प्रतिनिधि से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

ये दस्तावेज आवश्यक हैं

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना रोजगार पहचान पत्र, समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थाई जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 1 पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति (जो पद हेतु आवश्यक हैं) के साथ नियत समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला कोर्ट रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *