सलमान खान का सपना 36 साल बाद होगा पूरा

फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हर एक्टर का सपना होता है कि उनकी फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चरों की लिस्ट में शामिल हों. आमिर खान की दंगल 2000 करोड़ से ज्यादा कमाई करके हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनी हुई है. वहीं शाहरुख खान, प्रभास, रणबीर कपूर, राम चरण, जूनियर NTR और कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी फिल्मों ने 1000-900 करोड़ तक की कमाई कर रखी है. लेकिन बीते कुछ सालों में जो कमाल शाहरुख खान और प्रभास की फिल्मों ने किया है, कुछ वैसा ही धमाका सलमान खान भी करने की फिराक में लगे हैं. सलमान खान भी 1000 करोड़ की फिल्म देकर अपना सालों पुराना सपना पूरा करना चाहते हैं.

शाहरुख खान और सलमान खान की फैन आर्मी के बीच भी उनकी फिल्मों को लेकर मुकाबला देखने को मिलता है. अब भाईजान के तमाम फैन्स की बस एक यही ख्वाहिश है कि वो भी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म देने वालों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लें. सलमान भी इस बात से वाकिफ हैं कि उन्हें कैसे भी ये कमाल तो करना ही होगा. इसलिए सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंकदर’ में एक ऐसी कड़ी जोड़ी है, जो इस फिल्म को 1000 करोड़ तक पहुंचाने का काम जरूर करेगी.

‘सिकंदर’ से जुड़ी है अहम कड़ी

ये कड़ी कोई और नहीं, बल्कि रश्मिका मंदाना हैं. सही सुना आपने रश्मिका को अपनी ‘सिंकदर’ में लेना सलमान खान का सबसे सही फैसला साबिक हो सकता है. इसके पीछे की वजह रश्मिका का फिल्मी ग्राफ है, जो बेहद शानदार है. इसके अलावा उनके हिस्से में कई बड़ी फिल्में हैं, जिसकी वजह से उनके चर्चे ‘सिंकदर’ से ज्यादा हो रहे हैं.

पुष्पा

अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना साल 2011 में ‘पुष्पा: द राइज़’ में नजर आईं थीं. इस फिल्म के बाद से उन्हें ‘श्रीवल्ली’ का टैग मिल गया. साउथ सिनेमा के प्रेमियों के लिए अब वो ‘श्रीवल्ली’ हैं. इस फिल्म को बनाने के लिए 150 करोड़ का खर्चा किया गया था और फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

एनिमल

रश्मिका मंदाना ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो यहां भी उन्होंने अपना जलवा दिखा दिया. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में रश्मिका को रणबीर कपूर के साथ कास्ट किया गया. गीतांजलि बनकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर उनके हिस्से में एक और ब्लॉकबस्टर शामिल कर दी.

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीदें हैं. जोरों-शोरों के साथ फिल्म का प्रमोशन भी हो रहा है. पुष्पा 2 के इवेंट्स में जहां भी रश्मिका जाती हैं, फैन्स उन्हें देखने के लिए बेकरार नजर आते हैं.

छावा

विकी कौशल के साथ रश्मिका मंदाना छावा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर भी काफी बज बना हुआ है. ये फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी. ऐसे में रश्मिका के लिए फैन्स की बढ़ती दीवानगी का फायदा ‘सिंकदर’ को मिलेगा.

‘सिंकदर’

सलमान खान की ‘सिंकदर’ अगले साल ईद के मौके पर आएगी. यानी मार्च में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. ‘सिंकदर’ की रिलीज से पहले रश्मिका की दो फिल्में रिलीज हो चुकी होंगी. इससे एक बात तो साफ है कि लोग रश्मिका को बार-बार देखना चाहते हैं. लेकिन जब कोई हीरोईन सलमान के साथ पहली बार काम करती है, तो फैन्स भी उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइडेट रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *