IPL 2025 ऑक्शन से पहले BCCI का बड़ा एक्शन, 2 खिलाड़ियों पर लगा बैन, 3 पर खतरा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा एक्शन लिया है. बीसीसीआई ने संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों की लिस्ट जारी की है. जिसके तहत खिलाड़ियों खिलाड़ियों के गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया है. वहीं, 3 खिलाड़ियों पर बैन लगने का खतरा मंडरा रहा है. यानी बीसीसीआई इन गेंदबाजों के बॉलिंग एक्शन पर खास निगरानी रखेगा और संदिग्ध एक्शन पाए जाने पर बैन भी लगा सकता है. चौंकाने वाली बात ये है कि ये सभी 5 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं, ऐसे में इन खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले बड़ा झटका लगा है.

इन खिलाड़ियों पर BCCI का बड़ा एक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके मनीष पांडे का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया है. ऐसे में मनीष पांडे को गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है. वहीं, श्रीजीत कृष्णन भी अब गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, उन्हें भी बीसीसीआई ने बैन कर दिया है. ये दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ का हिस्सा हैं. बता दें, इन दोनों खिलाड़ियों के एक्शन को लेकर पहले भी सवाल उठे थे और श्रीजीत कृष्णन को बीसीसीआई ने बैन भी किया था.

दूसरी ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी दीपक हुड्डा, सौरभ दुबे और केसी करियप्पा को संदिग्ध एक्शन की लिस्ट में शामिल किया गया है, यानी इन खिलाड़ियों को फिलहाल बैन नहीं किया गया है, लेकिन इन खिलाड़ियों पर बैन का खतरा मंडरा रहा है. दीपक हुड्डा बल्लेबाज के साथ-साथ एक ऑफ स्पिनर भी हैं. वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो मेगा ऑक्शन में डिमांड में रहने वाले हैं, लेकिन ऑक्शन से पहले उन्हें बड़ा झटका लगा है, जो ऑक्शन में उनका नुकसान करवा सकता है.

इस बेस प्राइज के साथ बनेंगे ऑक्शन का हिस्सा

दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपए रखा है. वह पिछले सीजन में लखनऊ की टीम का हिस्सा थे. वहीं, मनीष पांडे ने भी अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपए ही रखा है. वह आईपीएल में अभी तक 7 टीमों के लिए खेल चुके हैं. इनके अलावा श्रीजीत कृष्णन, सौरभ दुबे और केसी करियप्पा इस ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी उतरेंगे. इन तीनों खिलाड़ियों का बेस प्राइज 30 लाख रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *