IPL 2025: पंजाब किंग्स ने रिटेन किए सिर्फ 2 खिलाड़ी, अब नीलामी में आएंगे बड़े नाम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन की तैयारी चल रही है। अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्‍शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होगा। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी कर दी थी। पंजाब किंग्‍स ने सबसे कम 2 ही प्‍लेयर को रिटेन किया था।

अब तक आईपीएल खिताब से दूर पंजाब किंग्‍स ने मेगा ऑक्‍शन से पहले 2 ही प्‍लेयर को रिटेन किया था। टीम ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह पर भरोसा जताया था। पंजाब किंग्‍स ने शशांक पर 5.5 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन सिंह पर 4 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

ऐसे में फ्रेंचाइजी की पर्स में 110.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। ऑक्‍शन में पंजाब किंग्‍स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ऋषभ पंत पर बड़ा दांव लगा सकते हैं। इसके अलावा पोंटिंग रवि बिश्नोई, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और अर्शदीप सिंह पर बड़ी बोली लगा सकते हैं।

पंजाब किंग्‍स को एक कप्‍तान की तलाश है। ऐसे में फ्रेचाइंजी ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगा सकती है। पंत और पंजाब के हेड को रिकी पोंटिंग दिल्‍ली कैपिटल्‍स में भी साथ रहे हैं। ऐसे में पोंटिंग एक बार फिर पंत पर भरोसा जता सकते हैं। पंत मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग का अच्‍छा विकल्‍प हैं। पंत ने अपने करियर में अब तक 111 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 3284 रन बनाए हैं।

अर्शदीप सिंह

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पंजाब किंग्‍स ने सिंह को रिटेन नहीं किया था। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्‍हें राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ जोड़ सकती है। अर्शदीप 65 आईपीएल मुकाबलों में अब तक 76 विकेट चटका चुके हैं। पिछले सीजन उन्‍होंने 19 शिकार किए थे।

रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्‍स मेगा ऑक्‍शन में रवि बिश्नोई पर भरोस जता सकी है। फ्रेंचाइजी को अपने स्‍क्वॉड में एक अच्‍छे स्पिनर्स की जरूरत होगी। ऐसे में वह बिश्‍नाई पर बड़ी रकम खर्च कर सकती है। रवि बिश्नोई ने लीग में अब तक 66 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 63 विकेट चटकाए हैं।

लियाम लिविंगस्टोन

पंजाब किंग्‍स के पास सबसे ज्‍यादा 4 राइट टू मैच कार्ड हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी ऑक्‍शन में इनका भरपूर इस्‍तेमाल करना चाहेगी। नीलामी के दौरान पंजाब किंग्‍स लियाम लिविंगस्टोन को भी आरटीएम के जरिए अपने साथ जोड़ सकती है। पिछले सीजन उन्‍होंने 7 मैच में 111 रन बनाए थे। लीग में लियाम के नाम 39 मुकाबलों में 939 रन हैं।

जॉनी बेयरस्टो

लियाम लिविंगस्टोन ही नहीं पंजाब किंग्‍स जॉनी बेयरस्टो को भी राइट टू मैच कार्ड से अपने साथ जोड़ सकती है। बेयरस्‍टो के आने से टीम के पास 2 विकेटकीपिंग के विकल्‍प होंगे। पिछले सीजन जॉनी ने 11 मुकाबलों में 298 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्‍होंने अपने करियर में अब तक 50 आईपीएल मैच खेले हैं। आईपीएल में बेयरस्‍टो के नाम 1589 रन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *