25 घंटे बाद द्वारकाधाम-गोकुलधाम में आई बिजली

भोपाल ।  भोपाल की न्यू जेल रोड स्थित दो बड़ी कॉलोनियों द्वारकाधाम और गोकुल धाम में 25 घंटे से बिजली गुल रही। इससे दोनों कॉलोनी के करीब 700 घरों में रातभर अंधेरा रहा। रात में गांधीनगर थाना घेरने के बाद रहवासी सीएम हाउस पहुंचे और बिजली बहाल करने की मांग की। शुक्रवार को मंत्री विश्वास सारंग से भी मिले। उनका कहना है कि हमने पूरी राशि दी पर बिल्डर ने जमा नहीं कराई। उस पर केस दर्ज हो। करीब 1.20 करोड़ रुपए की बकाया राशि होने पर बिजली कंपनी ने गुरुवार सुबह 11 बजे दोनों कॉलोनियों के बिजली कनेक्शन काट दिए थे, जो शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद जोड़ दिए गए। इस तरह 25 घंटे से अधिक समय से यहां बिजली गुल रही। जिससे रहवासी खासे परेशान हो रहे हैं।गुरुवार देर रात रहवासी गांधीनगर थाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने बिल्डर पर धोखाधड़ी की एफआईआर कराने के लिए शिकायती आवेदन दिया। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो रात साढ़े 12 बजे वे सीएम हाउस पहुंचे। ताकि, सीएम डॉ. मोहन यादव को अपनी समस्या सुना सकें। हालांकि, उनकी सीएम डॉ. यादव से मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने सीएम हाउस के अफसर को आवेदन सौंपा। रहवासियों का कहना है कि हमने नियमित रूप से हर महीने बिल्डर को बिजली बिल की राशि दी है, लेकिन उसने बिजली कंपनी में जमा नहीं कराई। इस वजह से लाखों रुपए की बकाया राशि निकल गई है। हमारी गलती नहीं है। सीएम हाउस में सौंपे आवेदन में लिखा है कि द्वारकाधाम और गोकुलधाम में करीब 700 परिवार रहते हैं। हमारे बिल्डर ने सिंगल एचटी कनेक्शन ले रखा है। जिन्हें रहवासी बिजली बिल की राशि जमा कराते हैं। 95 प्रतिशत से अधिक रहवासी नियमित रूप से बिल की राशि देते हैं, लेकिन बिल्डर ने यह राशि बिजली कंपनी को नहीं दी। इससे बकाया राशि अधिक हो गई है। इस कारण गुरुवार सुबह 11 बजे कनेक्शन काट दिए गए। तभी से बिजली गुल है।

एक महीने पहले भी काटी थी बिजली
एक महीने पहले भी दोनों कॉलोनियों की बिजली काटी गई थी। रहवासी एसडीएम आदित्य जैन के पास भी पहुंचे थे। इसके बाद एडीएम और एसडीएम ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात की और फिर घरों की बिजली बहाल हो पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *