खाद से तय होगी उपचुनाव में हार-जीत !

भोपाल। मध्यप्रदेश की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में किस पार्टी को कितने वोट मिलेंगे, यह बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपलब्ध कराए गए खाद पर निर्भर करेगा। वोटिंग से चार दिन पहले खाद को लेकर कांग्रेस ने यह बड़ा दावा कर डाला है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यहां तक कह दिया है कि यदि किसानों को पर्याप्त खाद मिला होगा तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से अधिक वोट भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को मिलेंगे। वहीं कांग्रेस नेताओं के ताबड़तोड़ आए बयानों पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री ने कहा है कि दोनों विधानसभा नहीं, पूरे प्रदेश में पर्याप्त खाद उपलब्ध है और भाजपा वोट भी पर्याप्त ही मिलेंगे।

खाद के बदले वोट का मुददा
बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार थमने में महज दो दिन का समय बचा है और मतदान के ठीक पहले कांग्रेस ने खाद के बदले वोट का मुददा छेड़ दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चैहान के क्षेत्र बुधनी में भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। पिछली बार बुधनी में भाजपा एक लाख आठ हजार से जीती थी। यदि बुधनी में पर्याप्त खाद लोगों को मिला होगा तो इस बार भाजपा को 1 लाख नौ हजार से जीतना चाहिए।

सरकार सब ठीक है का ढोल बजा रही
उन्होंने यह भी कहा कि प्रचार खत्म होने के बाद मैं विजयपुर के आसपास सबलगढ़, शिवपुरी और श्योपुर में डेरा डालूंगा, ताकि विजयपुर में जनमत के साथ लूट न हो सके। इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के गृह ज़िले सीहोर सहित पूरे प्रदेश में खाद के हालात एक-जैसे ही हैं। कांग्रेस ने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रदेश में खाद की किल्लत चरम पर है, लेकिन भाजपा सरकार सब ठीक है का ढोल बजा रही है। सरकार की इस अनदेखी से किसानों के असंतोष का लावा कभी भी फूट सकता है।

ठीकरा हर बार की तरह ईवीएम पर न फोडें
इधर, कृषि मंत्री रामनिवास रावत ने कहा है कि किसानों के खाद को लेकर कांग्रेस को किसी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार के पास पर्याप्त खाद उपलब्ध है। किसानों को खाद के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी दी जा रही है। व्यवस्थित तरीके से खाद का वितरण कराया जा रहा है। भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जीतू पटवारी का आकलन सही ही होगा, क्योंकि दोनों उपचुनाव में भाजपा को झोली भरकर वोट मिलने जा रहे हैं। बस जीतू पटवारी से लेकर उमंग सिंघार इस बात पर अडिग रहें कि जनता के जनाधार का ठीकरा हर बार की तरह ईवीएम पर न फोडें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *