छठ पूजा के बाद डोमेस्टिक फ्लाइट्स की कीमतों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, पटना से रांची का हवाई टिकट 30 हजार से ऊपर

छठ महापर्व के बाद अब देश के कई राज्यों से बिहार आए लोगों को वापस परदेश लौटना है. ऐसे में एयर टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं. पटना से रांची जाने के लिए आज कोई फ्लाइट टिकट अवेलेबल ही नहीं है. कल जाना चाहें तो भी कोई टिकट उपलब्ध नहीं है और यदि जाना ही है, तो दिल्ली के रास्ते रांची जा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 34000 रुपये एक इकॉनमी क्लास की टिकट के लिए चुकाने होंगे. मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, जयपुर, चंडीगढ़, कोलकाता, अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों से बातचीत कर हमने जाना कि उन्होंने अपने फ्लाइट टिकट कब बुक की और उन्हें कितनी रकम चुकानी पड़ी .

पटना एयरपोर्ट पर चहल पहल ज्यादा

  • पटना से मुंबई जा रहे राहुल ने अपनी टिकट 17 अक्टूबर को बुक कराई थी. तब भी उन्हें 18000 देने पड़े थे. राहुल बेगूसराय अपने गांव छठ पर्व पर आए थे. इनके भाई भी साथ मुंबई लौटना चाहते थे लेकिन अब टिकट की कीमत 25 हजार पार कर चुकी है. भाई दो तीन दिन रुक कर टिकटें सस्ती होने का इंतजार करेंगे. राहुल बताते हैं कि आम दिनों में टिकट सात आठ हजार में मिल जाती है.
  • पटना से अहमदाबाद जाने के लिए परिवार ने चुकाए एक लाख! चार सदस्यों का परिवार पटना से अहमदाबाद जा रहा है. इन्होंने एक हफ्ता पहले टिकट खरीदा और एक टिकट की कीमत 25000. मतलब चार सदस्यों के लिए एक लाख खर्च कर वो वापस अहमदाबाद जा रहे हैं. वडोदरा गुजरात में ये परिवार रहता है.
  • जिन्होंने फरवरी मार्च में ले ली टिकट उनकी बल्ले बल्ले: पटना से चंडीगढ़ जा रहा तीन सदस्यों का परिवार. इन्होंने एडवांस ट्रैवल प्लान किया और फरवरी में ही टिकट बुक कर ली. तब पटना से चंडीगढ़ फ्लाइट टिकट की कीमत महज 4500 रुपये थी. इस तरह से ये फायदे में रहे.
  • पटना से जयपुर अगस्त में बुक किया तब भी 10000 रुपये की फ्लाइट टिकट. पटना से जयपुर जा रहे परिवार ने अगस्त में टिकट बुक करा ली थी लेकिन तब भी एक टिकट की कीमत 10 हजार रुपये थी.

एयरपोर्ट के बुकिंग काउंटर से बातचीत

  • आज रांची जाने की कोई टिकट उपलब्ध नहीं.
  • कनेक्टिंग फ्लाइट भी आज के लिये कोई नहीं.
  • कल की टिकट भी उपलब्ध नहीं (पटना से रांची).
  • 11 नवंबर को पटना से रांची 10000 रुपये की टिकट.
  • पटना से दिल्ली जाने के लिए भी चुकानी होगी मोटी कीमत.

पटना एयरपोर्ट पर जब पटना से दिल्ली जाने के लिये फ्लाइट का पता किया गया तो टिकट की कीमतों ने हैरान कर दिया. यहां से आज रात 12:15 जाने की फ्लाइट के लिए आपको 18000 से ज्यादा देना होगा. 11 नवंबर सुबह की फ्लाइट के लिए 21000 चुकाने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *